Sudhakar singh biography of albert

          India's middle class has been the cornerstone of the growth story in last few decades but the increasing tax burden in totality and.

        1. Sudhakar Singh, based in Pune, MH, IN, works at Capgemini Invent.
        2. Sudhakar Singh.
        3. Sudhakar Singh received fellowship from Indian Council of Medical Research., Y.J.S., received fellowship from Council of Scientific.
        4. Abhishek DUBEY, PhD Student | Cited by 19 | of Albert Einstein College of Medicine, New York City (AECOM) | Read 7 publications | Contact Abhishek DUBEY.
        5. Sudhakar Singh..

          Sudhakar Singh: कौन हैं सुधाकर सिंह, जिन्‍होंने दारा सिंह चौहान को शिकस्त देकर फेल कर दिया बीजेपी का प्लान

          लखनऊ, जागरण डिजिटल डेस्क। घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने जीत का परचम लहरा दिया है। बीजेपी (BJP)  के दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को हरा कर सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने इस सीट पर अपना कब्जा जमाया है। सुधाकर सिंह का कई बार टिकट कटा है, लेकिन इस बार सपा ने उन पर भरोसा जताया।
          सुधाकर सिंह समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक हैं। सुधाकर सिंह दो बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने साल में नत्थूपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी और उसी के साथ ही वह विधायक बने थे। इसके बाद साल में नत्थूपुर विधानसभा का नाम बदलकर इसका नाम घोसी कर दिया गया। इस बदलाव के साथ ही यहां फिर चुनाव हुआ और इसमें भी सुधाकर सिंह ही विजयी रहे।

          दो विधायक रह चुके हैं सुधाकर

          साल में हुए विधानसभा चुनाव में घोसी सीट से सपा ने एक बार फिर से सुधाकर सिंह को टिकट दिया था लेकिन, उन्हें बीजेपी के फागू चौहान से हार का